श्रीलंका में हिंसक प्रदर्शन के बाद अब नई सरकार का गठन हो चुका है. लेकिन आर्थिक हालात अब भी ठीक नहीं हैं. सरकार की कोशिश है किसी भी तरह अर्थव्यवस्था को एक बार फिर पटरी पर लाया जाए. इसके लिए सरकार ने कुछ योजनाओं पर काम करना भी शुरू कर दिया है. सरकार के पास इतना भी पैसा नहीं बचा है कि वो अपने सरकारी कर्मचारियों को सैलरी दे पाए. इसीलिए नए नोट छापने का फैसला लिया गया है. साथ ही बताया गया है कि, सरकार राष्ट्रीय एयरलाइन को भी बेचने का मन बना चुकी है, प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इससे पहले देश को संबोधित करते हुए कहा था कि नई सरकार की श्रीलंकन एयरलाइंस के निजीकरण की योजना है.
श्रीलंका के PM ने दिया सरकारी एयरलाइन बेचने का प्रस्ताव, नई करेंसी छापने का भी फैसला
previous post