आप अपने घर में एसी लगा सकते हैं। गाड़ी में भी एसी लगा सकते हैं। लेकिन कई बार आपको काम करने के लिए ऐसी जगहों पर जाना पड़ता है जहां पर या तो एसी नहीं होता है या फिर वहां नहीं लगाया जा सकता है। आप जब भी पैदल कहीं बाहर घूमने जाएंगे तो आपको चिलचिलाती गर्मी का सामना करना ही पड़ेगा। क्या आपके मन में कभी ख्याल आया कि कैसा हो अगर आपके कपड़े के अंदर में एसी लगा दिया जाए। फिर तो आप जहां मर्जी जाओ। जितनी धूम में जाओ गर्मी का अहसास ही नहीं होगा। बीते कुछ दशक में वैज्ञानिकों के द्वारा इसके ऊपर बहुत काम किया जा चुका है। वैज्ञानिकों ने कोशिश की कि वो एक ऐसे कपड़े का निर्माण करें जो आपके शरीर को ठंडक प्रदान करें। जापान में इसका सफलतापूर्वक इस्तेमाल हो रहा है। चीन में भी ऐसे कपड़े लोकप्रिय हो रहे हैं। ये कपड़े शर्ट, जैकेट, बनियान, हैट और पैंट के तौर पर अब बाजार में उपलब्ध भी रहे हैं। यहां तक कि अमेजन, अलीबाबा जैसी ई-मार्केटिंग साइट्स पर ये खरीदी जा सकती हैं। हालांकि बहुत कम लोगों को इसकी जानकारी है। ये कपड़े आम कपड़ों के हिसाब से थोड़े से महंगे भी हों सकते हैं। इस कपड़े का ज्यादातर इस्तेमाल उन जगहों पर वर्कर्स द्वारा ज्यादा इस्तेमाल होते हैं, जहां एसी सिस्टम आसानी से इंस्टाल नहीं किया जा सकता। ये जगहें सुरंग यानि टनल से लेकर भूमिगत कंस्ट्रक्शन साइट्स होती हैं।
अब गर्मियों से दिलाएंगे राहत ये एयर कंडीशनर कपड़े
यह भी पढ़ें वर्ल्ड हीमोफीलिया डे आज - इस बीमारी में खरोंच भी जानलेवा, जख्म से खून बहना बंद नहीं होता