शिवसेना ने आज बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया है. इस रैली को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे संबोधित करेंगे. दरअसल विपक्ष लगातार सरकार और उद्धव ठाकरे पर सवाल खड़े कर रहा है. इतना ही नहीं शिवसेना के हिंदुत्व पर भी सवाल उठ रहे है. इन्हीं सब का जवाब आज उद्धव ठाकरे रैली में देंगे. इसी के साथ सीएम उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए अपनी पार्टी के अभियान की शुरुआत भी रैली से करेंग, खासकर मुंबई में जहां बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव होने वाले हैं.
महामारी शुरू होने के बाद से यह शिवसेना की पहली मेगा रैली होगी, और मुख्यमंत्री से हिंदुत्व और अन्य मुद्दों पर एमएनएस और भाजपा जैसे राजनीतिक विरोधियों से भिड़ने की उम्मीद है. यह रैली उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी पहली फिजिकल राजनीतिक रैली भी है. शिवसेना को रैली में भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है क्योंकि राज्य भर से समर्थकों रैली में शामिल हो रहे हैं. बता दें कि ठाकरे शाम 7:30 बजे के बाद रैली को संबोधित करेंगे