उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ‘उपयोगी सरकार’ की भूमिका बड़े अच्छे तरीके से निभा रही है। सरकार ने प्रदेश में मस्जिदों से हजारों लाउडस्पीकरों को उतरवाकर शोर को खत्म करने का बड़ा फैसला लागू किया, लेकिन इससे कहीं विवाद नहीं हुआ और पूरे प्रदेश में बनी रही। लाउडस्पीकरों के बाद अब बारी राष्ट्रगान की है। योगी सरकार ने अब मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया है. मदरसे में पढ़ाई शुरू होने से पहले अब बच्चे राष्ट्रगान गायेंगे. इस संबंध में शासन से आदेश भी जारी कर दिया गया है. अब मदरसों में भी राष्ट्रगान होगा. योगी सरकार ने कल इस पर अंतिम मुहर भी लगा दी. अब उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड से संबंधित सभी मान्यता प्राप्त और अनुदानित मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है. शासन से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है.