वाराणासी की ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर आज सर्वे शुरू हो गया है। एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्र और वादी-प्रतिवादी पक्ष के 52 लोग परिसर के अंदर गए हैं। सर्वे टीम में सभी के मोबाइल बाहर जमा करा दिए गए हैं। प्रशासन ने ज्ञानवापी परिसर के चारों तरफ 500 मीटर तक पब्लिक की एंट्री बंद करा दी है। एक किमी. के दायरे में 1500 से ज्यादा पुलिस-पीएसी के जवान तैनात हैं। तहखाने में सर्वे करना था, इसलिए टीम बैटरी लाइट लेकर गई है। इसके अलावा, ताला तोड़ने वाले, सपेरे और सफाईकर्मियों को भी बुलाया गया है।
दरअसल गेट के पास एक तहखाना है जिसे लेकर हिंदू पक्ष दावा करता है कि इसी तहखाने में मंदिर होने के साक्ष्य मिल सकते हैं. इसी तहखाने में खुदाई करने पर पुख्ता सबूत मिल सकते हैं कि यहां पर पहले मंदिर था और मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई. आपको बता दें कि अदालत के आदेश के बाद तहखाना खोलने का रास्ता भी साफ हो गया है. मस्जिद के गुंबद के पास एक पिलर है जो जर्जर हालत में है और इस पर काई भी जम गई है. इस पिलर के बारे में संदेह है कि इसकी और इसके आसपास की जगह की सही तरीके से छानबीन की जाए तो कुछ निशानियां मिल सकती हैं. हालांकि सर्वे का काम शुरू हो गया है और अब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.