प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह समारोह मुंबई के षणमुखानंद हॉल में आयोजित किया गया। लता मंगेशकर के पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की आज 80वीं पुण्यतिथि भी है। मोदी ने सबसे पहले लता दीदी और उनके माता-पिता की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की। मंच पर मंगेशकर परिवार के लोग मौजूद थे। मोदी ने उनसे काफी देर बातचीत भी की। मोदी ने कहा- यह अवॉर्ड में देशवासियों को समर्पित करता हूं। लता दीदी मेरी बड़ी बहन जैसी थीं। हमारा सौभाग्य है कि हमने लता दीदी को देखा। संगीत एक साधना है, एक भावना भी है। जब लता दीदी के नाम पर पुरस्कार मुझे मिलता है तो अपनापन महसूस होता है। वो मेरे लिए भी बड़ी बहन थीं और मुझे बहुत स्नेह दिया। यह सम्मान मैं अपने सभी देशवासियों को समर्पित करता हूं। कई साल बाद ऐसा होगा जब दीदी की राखी मुझे नहीं मिलेगी।