सेंसेक्स और निफ्टी में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 524.03 पॉइंट या 0.92% की गिरावट के साथ 56,673.12 पर जबकि निफ्टी 179.35 (1.04%) अंक फिसलकर 16,992.60 पर कारोबार कर रहा है। आज सबसे ज्यादा गिरावट IT, रियल्टी और FMCG के शेयर्स में है। मार्केट में इस गिरावट की वजह दुनिया के सबसे बड़े पाम ऑयल उत्पादक और निर्यातक इंडोनेशिया का पॉम ऑयल के निर्यात पर रोक लगाना है। इससे भारत में खाने पीने के चीजों की महंगाई बढ़ सकती है।