मुंबई में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर विवाद जारी है। इस विवाद में सांसद नवनीत राणा भी फंस गए हैं। शनिवार को नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आज उन्हें बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को 6 मई तक जेल भेजने का आदेश दिया है. नवनीत राणा ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी। इसके लिए उन्होंने शनिवार सुबह नौ बजे तक का समय दिया था। लेकिन इससे पहले शनिवार को शिवसेना के कार्यकर्ता खार स्थित उनके घर पर जमा हो गए थे, जिसके चलते वह घर से बाहर नहीं निकल पाई थीं. इसके बाद शाम को मुंबई पुलिस ने उसे उसके पति के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों की पुलिस हिरासत की मांग की गई, जिसे खारिज कर दिया गया। कोर्ट ने दोनों को 6 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. जमानत पर सुनवाई 29 अप्रैल को होगी.