प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच आज वर्चुअल मीटिंग होगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करेंगे। ये मुलाकात दोनों देशों के बीच लगातार हाईलेवल एंगेजमेंट के रास्ते खोलेगे। दोनों नेता साउथ एशिया के हालिया घटनाक्रम और साझा हितों से जुड़े वैश्विक घटनाक्रमों पर बातचीत करेंगे।
दोनों नेताओं के बीच इन मुद्दों पर हो सकती है वार्ता
1. कोरोना महामारी
2. जलवायु संकट
3. ग्लोबल इकोनॉमी
4. सुरक्षा और लोकतंत्र की मजबूती
व्हाइट हाउस के मुताबिक, मोदी के साथ मुलाकात के दौरान बाइडेन रूस-यूक्रेन युद्ध का मुद्दा भी उठाएंगे। व्हाइट हाउस ने कहा कि मोदी के सामने रूस के इस भयावह युद्ध के नतीजों पर चर्चा होगी। इसके अलावा इस युद्ध के चलते ग्लोबल फूड सप्लाई पर पड़ने वाले असर पर भी बातचीत होगी।