एमपी में अप्रेल के पहले सप्ताह में पड़ रही गर्मी ने 122 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है, दिन का तापमान 44 डिग्री पार कर गया, देश के 10 सबसे ज्यादा गर्म शहरों में राजगढ़ व दतिया आ गए है. जबलपुर में भी तापमान और ज्यादा बढऩे के आसार है तो इंदौर व भोपाल में लू का अलर्ट है. मौसम विशेषज्ञों की मोन तो पाकिस्तान से आने वाली हवाएं 12 दिन के अंतर से आई जिसके चलते मार्च से ही तेज गर्मी शुरु हो गई, 122 वर्ष के इतिहास में अप्रेल में पहली बार इतनी अधिक गर्मी पड़ रही है, अब पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऐसे हालात बने है कि आग बरस रही है, अभी यह ईरान व अफगानिस्तान के ऊपर है, जिसके चलते हवाएं अरब सागर से नमी नही ले पा रही है, यही कारण है कि पश्चिमी हवाओं को गर्म हवाओं का अतिरिक्त बल मिला है, अभी गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं है, पहले सप्ताह में एमपी के कुछ शहरों में तापमान 44 डिग्री के पार हो गया है, अगर ऐसा ही रहा तो अप्रेल में ही पारा 46 डिग्री पार कर जाएगा, क्योंकि यह पहला मौका है कि अप्रेल के पहले सप्ताह में पारा 44 पार हो गया.