आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर और सागर की टीम ने आज तड़के छतरपुर जिले की बदौराकला सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के तीन ठिकानों पर एक साथ रेड डाली। ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सहायक प्रबंधक के खिलाफ आय से 6 गुना अधिक संपत्ति मिलने की पुष्टि के बाद ये सर्चिंग कार्रवाई की जा रही है।
एसपी ईओडब्ल्यू जबलपुर देवेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को मिली शिकायत की जांच प्रकोष्ठ इकाई सागर द्वारा की गई थी। शिकायत जांच में मिला कि आरोपी प्राण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बदौराकला जिला छतरपुर ने इस नौकरी की अवधि में विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उसके द्वारा किया गया व्यय और अर्जित सम्पत्ति 6 गुना से अधिक है। विवेचना के दौरान अपराधी के तीन ठिकानों पेप्टेक सिटी देरी गांव सागर रोड छतरपुर, जोगा गांव गौरीहार लवकुशनगर जिला छतरपुर और बारीगढ़ लवकुशनगर छतरपुर में दबिश दी गई। ईओडब्ल्यू जबलपुर और सागर की संयुक्त सर्चिंग में आरोपी के आलीशान घर से 500 ग्राम से अधिक सोने के जेवर, नकदी, बैंक बैलेंस, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, जमीन संबंधी और प्लाट आदि के दस्तावेज मिलने की बात सामने आ रही है।