नेपाल के पोखरा में हुए रविवार को हुए भीषण विमान हादसे में 68 लोगों की जान चली गई। हालांकि पर्वतीय इलाकों से घिरे नेपाल में विमान हादसों का पुराना इतिहास रहा है। नेपाल में पिछले 23 सालों में 17 बड़े विमान हादसे हुए हैं। जिसमें 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है। नेपाल में हुए विमान और हेलीकॉप्टर हादसों की जानकारी । नेपाल के पोखरा में येती एयरलाइंस का विमान पहाड़ी से टकराकर नदी खाई में जा गिरा। विमान में पांच भारतीयों और चालक दल के चार सदस्यों समेत 72 लोग सवार थे। पोखरा हवाईअड्डे पर उतरने से महज 10-20 सेकंड पहले ही विमान अनियंत्रित हो गया था। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया, विमान ने सुबह 10:33 बजे काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी। सुबह करीब 11 बजे पोखरा हवाईअड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाईअड्डे और नए हवाईअड्डे के बीच सेती नदी की खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हवाईपट्टी पर उतरने से पहले विमान अनियंत्रित हो गया और लहराते हुए खाई में जा गिरा।
23 सालों में नेपाल में हुये, 17 विमान हादसे
previous post