किसान नेता राकेश टिकैत ने हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन राहुल गांधी से मुलाकात की इस दौरान वह राहुल के साथ हाथ में हाथ डाले चलते नजर आए आए थे. टिकैत का मानना है कि राहुल गांधी की यात्रा ने बहुत सारे लोगों को जोड़ने में कामयाबी हासिल की है, लोगों को एक प्लेटफॉर्म भी दिया है. जब राकेश टिकैत की राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा की तस्वीर सामने आई तो हर किसी के जेहन में यही सवाल था कि क्या खुद को अराजनैतिक बताते हुए यात्रा से दूरी बनाने वाले टिकैत का अब मन बदल गया है. क्या भारत जोड़ो यात्रा की भीड़ देखकर वह अब राहुल गांधी के साथ हो लिए हैं, जैसा पहले से ही योगेंद्र यादव जैसे किसान नेता कर रहे हैं. टिकैत की मुलाकात राहुल गांधी से यूपी में नहीं हुई, जब वो बागपत, बड़ौत और शामली जैसे इलाकों से गुजरे बल्कि टिकैत की मीटिंग की टाइमिंग हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन के लिए रखी गई. जब टिकैत और राहुल हाथ में हाथ डालकर चलते नज़र आए. आज तक से खास बातचीत में राकेश टिकैत ने बताया कि वो बस राहुल के साथ दो कदम ही चले और बाकी बातचीत बंद कमरे में ही हुई.