गुजरात चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंदुत्व कार्ड खेला है… सीएम केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर गांधीजी के साथ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की फोटो भी लगाने की मांग की है… उन्होंने आगे कहा कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश जी की फोटो होगी तो इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा…सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि लक्ष्मीजी को समृद्धि की देवी माना गया है… वहीं गणेशजी सभी विघ्न को दूर करते हैं. इसलिए उन दोनों की तस्वीर लगनी चाहिए… दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि हम सारे नोट बदलने की बात नहीं कर रहे लेकिन जो नए नोट छपते हैं उनपर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर
गुजरात में 2011 की जनगणना के मुताबिक 85% से ज्यादा हिंदू आबादी है। वहीं, मुस्लिमों की संख्या कुल आबादी का 10% से कम है। ऐसे में हिंदुत्व कार्ड खेलकर केजरीवाल आने वाले विधानसभा चुनाव में बड़े वर्ग को रिझाने की रणनीति अपना सकते हैं।