राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार शनिवार को हजरत निजामुद्दीन दरगाह पहुंचे. जहां दरगाह पर पहुंचकर उन्होंने पहले चादर चढाई और दिवाली से पहले मिट्टी के दीये जलाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि निजामुद्दीन दरगाह परिसर के अंदर ‘मिट्टी के दीये’ जलाना शांति, समृद्धि और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश देता है. बता दें कि, इंद्रेश कुमार आरएसएस के राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक हैं. इसके साथ ही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देश में शांति और समृद्धि का आह्वान किया,वहीं, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा कि किसी को भी धर्म परिवर्तन और हिंसा करने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए. सभी को अपने धर्म और जाति का पालन करना चाहिए. इसके अलावा दूसरे के धर्मों की आलोचना और अपमान न करें. जब देश में सभी धर्मों का सम्मान किया जाएगा, तो देश पत्थर बनाने वाले कट्टरपंथियों से मुक्त होगा. तो देश शुक्रवार को पत्थरवार बनाने वाले कट्टरपंथियों से आजाद हो जाएगा. भारत एकमात्र ऐसा देश है जो सभी धर्मों का सम्मान करता है और स्वीकार करता है.