प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोज़गार मेला लॉन्च करके देश के युवाओं को दिवाली गिफ्ट देने वाले हैं. जिसके तहत 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. इनकी बहाली 38 मंत्रालयों और विभागों में की जाएगी. पीएम मोदी के रोजगार मेले के तहत 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का टारगेट है. रोजगार मेले की शुरुआत के अवसर पर पीएम मोदी नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे.आपको बता दें देशभर से चयनित नए कर्मियों को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों या विभागों में नियुक्त किया जायेगा. नवनियुक्त कर्मी विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे, जैसे समूह-ए, समूह-बी (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और समूह-सी. जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं, उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कॉन्स्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस और अन्य शामिल हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. पीएम मोदी ने बीते दिन केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया और विकास परियोजनाओं की प्रगति की भी जानकारी ली. पीएम मोदी ने बद्रीनाथ धाम में रात्रि विश्राम किया.
युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में ये एक बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री के निर्देश के मुताबिक सरकार के सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत खाली पदों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं