दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने स्मगल कर के लाई गई 7 कीमती घड़ियां बरामद की हैं। जिनकी कुल कीमत 28 करोड़ 17 लाख 97 हजार 864 रुपए है। बरामद घड़ियों में से एक घड़ी जो कि डायमंड जड़ित है उसकी कीमत 27 करोड़ 09 लाख 26 हजार 51रुपए बताई जा रही है। यह घड़ी जैकब एंड कंपनी की बताई जा रही है,बताया जा रहा है कि कस्टम विभाग ने ये घड़ियां मंगलवार को एक यात्री जो कि फ्लाइट नंबर EK 516 से दिल्ली आया था, उससे जब्त की गई हैं। कस्टम विभाग के मुताबिक इन घड़ियों को उन्होंने सेक्शन 110 ऑफ कस्टम एक्ट 1962 के तहत जब्द किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, तस्करी के आए दिन मामले सामने आते रहते हैं, कई बार तो स्मगलर ऐसी बुद्धी लगाते हैं कि सुन कर आपके भी होश उड़ जाएंगे।सूत्रों ने बताया कि इसी मामले में 24 सितंबर को टी-3 पर गिरफ्तार मॉडल टाउन निवासी बाप-बेटे से पूछताछ के बाद कस्टम ने कनॉट प्लेस के एक शोरूम पर छापा मारा था। वहां से कस्टम ने 2.38 करोड़ रुपये की 29 विदेशी घड़ियां जब्त की थीं। जिनका यह नहीं पता लगा था कि यह घड़ियां कहां से खरीदी गईं थीं। कस्टम इन्हें स्मगलिंग की घड़ियां मान रहा था।