प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज यानी शुक्रवार को गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और ट्रेन को रवाना किया. इस तरह देश को तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिल गई. यह वंदे भारत ट्रेन गुजरात के गांधीनगर से मुंबई के बीच चलेगी. वंदे भारत को हरी झंडी दिखाते वक्त गांधीनगर स्टेशन पर ‘भारत माता की जय’ जयकारों की गूंज सुनाई दी.दरअसल, पीएम मोदी ने आज सुबह न केवल गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन से ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई, बल्कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर गांधीनगर से अहमदाबाद के बीच सफर भी किया. पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी के संग इस सफर में रेलवे परिवार, महिला उद्यमी, युवा और अलग-अलग क्षेत्रों के लोग सहयात्री बने.पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया, उसके जरिए अब 5 घंटे 25 मिनट में गांधीनगर से मुंबई तक पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा, कालूपुर स्टेशन से प्रधानमंत्री 12,925 करोड़ रुपये की लागत की महत्वाकांक्षी व बहुप्रतीक्षित अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे,आपको बता दें इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यह मेड इन इंडिया ट्रेन है. इसके अलावा, गांधीनगर से मुंबई तक चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह से ‘कवच’ तकनीक से लैस है और यह एक स्वचालित सुरक्षा प्रणाली है, जो दो ट्रेनों को टकराने से रोकती है. नई वंदे भारत एक्सप्रेस, सबसे बहुप्रतीक्षित नव निर्मित सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है. यह भारत की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है, जो गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल तक दौड़ेगी. इससे पहले दो अन्य ट्रेनें नई दिल्ली-वाराणसी और नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलाई जा रही हैं. ट्रेन को स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है, इसका वजन 392 टन है. इसकी रफ्तार की चर्चा अब चारों ओर है.
PM ने तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई
previous post