बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘थैंक गॉड’ काफी मुश्किलों में फंस गई है। दरअसल काफी समय से फिल्म विरोध का सामना कर रही थी। पर अब राजस्थान में कायस्थ समाज ने इसके खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। इस कंपलेन में उनका कहना है कि फिल्म ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि ये फिल्म उनके पूज्य भगवान श्री चित्रगुप्त का अपमान करती है। आपको बता दें ‘थैंक गॉड’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह हैं। फिल्म में अजय चित्रगुप्त के रोल में हैं और वो सिद्धार्थ के साथ गेम ऑफ लाइफ खेलते दिखेंगे। इस फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
फिल्म थैंक गॉड के खिलाफ दर्ज हुआ केस,भगवान चित्रगुप्त का अपमान करने का लगा आरोप
previous post