भारत के लिए आज का दिन खास है। नामीबिया के जिन 8 चीतों का इंतजार पूरा देश कर रहा था, वो अब खत्म हो गया है। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में इन 8 चीतों को छोड़ दिया है। कुछ महीनों बाद अब लोग नेशनल पार्क में चीतों का दीदार कर सकेंगे,चीतों को छोड़े जाने के बाद पीएम ने देशवासियों को संबोधित भी किया। मोदी ने कहा कि मैं हमारे मित्र देश नामीबिया और वहां की सरकार का भी धन्यवाद करता हूं जिनके सहयोग से दशकों बाद चीते भारत की धरती पर वापस लौटे हैं। ये दुर्भाग्य रहा कि हमने 1952 में चीतों को देश से विलुप्त तो घोषित कर दिया, लेकिन उनके पुनर्वास के लिए दशकों तक कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ। आज आजादी के अमृतकाल में अब देश नई ऊर्जा के साथ चीतों के पुनर्वास के लिए जुट गया है,मोदी ने कहा कि जब प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण होता है तो हमारा भविष्य भी सुरक्षित होता है। विकास और समृद्धि के रास्ते भी खुलते हैं। कूनो नेशनल पार्क में जब चीता फिर से दौड़ेंगे, तो यहां का ग्रासलैंड इकोसिस्टम फिर से रिस्टोर होगा, जैव विविधता और बढ़ेगी।