महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल और शिंदे गुट को लगातार शिवसेना की चेतावनी के बाद केंद्र ने बागी विधायकों की सुरक्षा बढ़ाई है। केंद्र की ओर से शिवसेना के 15 बागी विधायकों को ‘Y+’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। यह फैसला तब लिया गया है, जब शिवसेना नेता संजय राउत लगातार बागी विधायकों को मुंबई आने को लेकर चेतावनी दे रहे हैं। वहीं शिवसैनिक सड़क पर उतरकर बागी विधायकों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के साथ गए शिवसेना के 15 बागी विधायकों को केंद्र सरकार ने Y प्लस सुरक्षा दी है। अब इन्हें CRPF की सिक्योरिटी मुहैया कराई गई है। इन विधायकों के घरों पर भी CRPF तैनात कर दी गई है। विधायकों के घरों और दफ्तरों पर शिवसैनिकों के हमलों के बाद यह फैसला लिया गया है। इधर, अयोग्यता का नोटिस पा चुके 16 बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। बागी विधायक कोर्ट में शिवसेना विधायक दल के नए नेता के फैसले को भी चुनौती देंगे। इससे पहले शनिवार को शिवसैनिकों ने बागी विधायकों के कार्यालयों में तोड़फोड़ भी की थी। वहीं शनिवार को शिवसेना नेता व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने भी राज्य के गृहमंत्री, सीएम उद्धव ठाकरे व राज्य के डीजीपी को पत्र लिखा था।
वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के खिलाफ शिंदे गुट कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे को शिवसेना के विधायक दल के नेता पद से हटाए जाने के खिलाफ कानूनी राय लेने के बाद शिंदे गुट कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है। शिंदे गुट का कहना है कि डिप्टी स्पीकर को विधायकों को नोटिस जारी करने के बाद जवाब देने के लिए कम से कम एक सप्ताह का समय देना चाहिए था।
उद्धव सरकार के बागी विधायकों को केंद्र सरकार ने दी ‘Y+’ सुरक्षा
previous post