सड़क का नाम सुनते ही सभी के जहन में पहला जवाब आता है कि इसका प्रयोग एक जगह से दूसरे स्थान पर जाने के लिए किया जाता है। लेकिन बीते कुछ दिनों पहले यूट्यूबर बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) ने देहरादून में सड़क के बीचो-बीच बैठकर शराब पी थी, जिसके बाद से ही वो फरारा है। अब उत्तराखंड पुलिस ने इस मामले से सुर्खियों में आए बॉबी कटारिया पर 25000 रुपये के इनाम की घोषणा कर दी है।
देहरादून में बीच सड़क मेज लगाकर एक शख्स शराब पीता नजर आया था। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में यही व्यक्ति फ्लाइट की सीट पर लेटकर सिगरेट पीता भी नजर आया था। यह आदमी गुरुग्राम का यूटयूबर बॉबी कटारिया है। जिसके खिलाफ देहरादून की सड़क पर शराब पीने के मामले में गैर जमानती वारंट दर्ज किया गया था। हालांकि उसके बाद भी यूट्यूबर ने सरेंडर नहीं किया। लेकिन अब बॉबी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। उत्तराखंड पुलिस ने फरार बॉबी कटारिया पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है,आपको बता दे सोशल मीडिया पर बॉबी कटारिया का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि ये वीडियो देहरादून-मशहूरी मार्ग का था। इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने बॉबी कटारिया पर भारतीय दंड विधान की धारा 290, 510, 336 और 342 के अलावा सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया। बता दें कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने बॉबी कटारीया को तीन नोटिस भी भेजे थे। जिसमे से एक का भी जवाब उन्होंने नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी करवाया था दरअसल हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वले बॉबी कटारिया ने पिछले सप्ताह ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की थी। वीडियो में यूट्यूबर सड़क पर बैठकर शराब पी रहे थे और बैरकग्राउंट में रोड़ अपने बांप के बोल सुनाई दे रहे थे।