25 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर संघ अपने 40 से अधिक आनुषांगिक संगठनों का पुनर्गठन करेगा, डिजिटल युग और बदले भोगौलिक तथा आर्थिक परिवेश के मुताबिक इनकी संरचना, स्वरूप और दायित्व में बदलाव होगा। यह प्रक्रिया सितंबर 2022 से 3 साल तक चलेगी आपको बता दें,नए बदलाव के तहत संगठनों का डिजिटलाइजेशन होगा। एप आधारित स्वरूप से रियल टाइम में समस्या का समाधान किया जाएगा। पर्यावरण सुरक्षा को लेकर डेडिकेटेड विंग बनाए जाएंगे। शिक्षा शिविर और वर्ग को सार्वजनिक जगहों से लेकर इन हाउस तक पहुंचाना,प्रकाशन वर्ग को उम्र और जरूरत आधारित सामग्री में बांटकर विषय मुहैया कराना। सामाजिक सेवा कार्यों में सिर्फ आपदा के दौरान मदद देने के साथ आपदा के प्रति आगाह करना और उसे रोकने के तरीकों को फोकस करने जैसे विषय शामिल होंगे,याने अब संघ अपने संगठन को पूर्ण रूप से आधुनिक बनाने वाला है
RSS संघ की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर संगठनों में होगा आधुनिक बदलाव
previous post