दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र की शुक्रवार को हंगामे के साथ शुरुआत हुई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं और आम आदमी पार्टी के विधायकों को लुभाने की कोशिश के आरोपों को लेकर सत्तारूढ़ आप और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक दूसरे पर निशाना साधा.ऑपरेशन लोटस को लेकर दिल्ली में मचे सियासी बवाल के बीच केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया। सत्र शुरू होते ही सदन में आप विधायकों ने 20 खोखे के नारे लगाए। दरअसल, AAP ने आरोप लगाया है कि उनके विधायकों को 20 करोड़ रुपए में खरीदने की भाजपा कोशिश कर रही है आप विधायकों ने अपने साथियों को दल बदलने के लिए 20-20 करोड़ रुपए की पेशकश करने का भाजपा पर आरोप लगाते हुए खोखा-खोखा के नारे लगाए, जबकि भाजपा विधायकों ने केजरीवाल सरकार पर शराब घोटाला करने का आरोप लगाते हुए धोखा-धोखा के नारे लगाए. इससे पहले नारेबाजी के बीच उपाध्यक्ष ने आप विधायक ऋतुराज को 15 मिनट के लिए सदन से बाहर जाने का आदेश दिया.