महाराष्ट्र सियासी घमासान बीच बने नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 30 जून को पदभार ग्रहण करने के बाद दिल्ली का रुख किया है। आज शिंदे और देवेंद्र फडणवीस पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। शुक्रवार को महाराष्ट्र के सीएम और फडणवीस ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। यह मुलाकात आगामी दिनों में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध की होने की चर्चा है। महाराष्ट्र के दोनों ही नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी मुलाकात करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। जिसमें वे सुबह 10:30 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात की,कहा यह भी जा रहा है कि पीएम से मीटिंग में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार के प्रारूप पर मुहर लगेगी। एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद अमित शाह ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि मुझे इस बात का भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आप दोनों पूरी इमानदारी और भरोसे के साथ महाराष्ट्र की जनता की सेवा करेंगे और राज्य को नई बुलंदियों तक ले जाएंगे।
शुक्रवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्हें देश की अदालत पर पूरा भरोसा है उन्होंने कहा कि उनके गुट को शिवसेना के दो तिहाई विधायकों का समर्थन हासिल है आपको बता दें कि शिंदे की बगावत के पहले शिवसेना के पास 55 विधायक थे। हिंदी फिल्में सरकार की स्थापना के बाद महाराष्ट्र विधानसभा को राहुल नार्वेकर के रूप में नया स्पीकर भी मिल गया है। स्पीकर ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों को मान्यता भी दे दी है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना द्वारा दायर की गई याचिका पर 11 जुलाई को सुनवाई होनी है। फिलहाल महाराष्ट्र के दोनों ही पक्षों को 11 जुलाई को होने वाले फैसले का इंतज़ार है । आपको बता दें कि अदालत के फैसले के बाद ही महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा।