भारत धर्म और संस्कृति का देश है पूजा अर्चना त्यौहार इस देश का प्रमुख हिस्सा है, लेकिन कैसा हो जब भारत की इस संस्कृति की झलक आपको विदेश में भी दिखाई दे, कुछ ऐसा ही हुआ जगन्नाथ यात्रा के अवसर पर,भारत में एक जुलाई को यह रथयात्रा निकाली गई थी। फ्लोरिडा की रथयात्रा में करीब-करीब वैसा ही माहौल दिखा जैसा ओडिशा के पुरी में नजर आता है। रथ पर भगवान जगन्नाथ के साथ उनकी बहन देवी सुभद्रा और बड़े भाई बलदेव भी दिखेआपको बता दे ये यह वीडियो फ्लोरिडा के टेम्पा क्षेत्र का है, इस रथयात्रा का एक बेहद खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जगन्नाथ की रथयात्रा इस बार अमेरिका में भी निकाली गई। फ्लोरिडा के समुद्री तट पर सैकड़ों अमेरिकी नागरिक भी इस रथयात्रा में शामिल हुए। इस दौरान हरे रामा-हरे कृष्णा की गूंज और ढोलक-मृदंग की थाप सुनाई दी। अमेरिका में रहने वाले कई भारतीय मूल के नागरिक भी इस रथयात्रा में शामिल हुए, अमेरिका का ये माहौल भारतीय संस्कृति से सराबोर नज़र आया।