अगर आपके घर में कोई पुराना मोबाइल रखा है और अगर आपका बच्चा उससे खेल रहा है तो ये खतरनाक साबित हो सकता है क्योकि इस पुराने मोबाइल बैटरी जानलेवा भी बन सकती है दरअसल रायपुर में एक ऐसा हे मामला सामने आया जहा मोबाइल की पुरानी बैटरी में धमाका होने से 10 साल के बच्चे की दाएं हाथ की अंगुलियां अलग हो गई। ऑपरेशन कर बच्चे की हथेली को काटकर अलग करना पड़ा। 5 वीं क्लास में पढ़ने वाला बच्चा बैटरी से खेल रहा था। खेलते-खेलते हादसा हुआ।ये मामला पाली जिले रायपुर का है।
रविवार सुबह 7 बजे साहिल घर में पड़ी पुराने मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था। मां घर में काम कर रही थी। पिता पास ही खेत पर गए थे। खेलते समय बैटरी में ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि 200 मीटर तक आवाज सुनाई दी।
आवाज सुन खाना बना रही मां दौड़कर बच्चे के कमरे में पहुंची। देखा साहिल का हाथ खून से लथपथ था। उसने पति मुकेश काठात को खेत से बुलाया। साहिल को ब्यावर के सरकारी हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रेफर कर दिया। यहां ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने उसकी दाएं हथेली को काटकर अलग कर दिया।
पिता मुकेश काठात का कहना है कि वह सुबह खेत में काम करने गए हुए थे। काफी समय पहले एक मोबाइल की बैटरी खराब हो गई, जिसे निकाल कर घर में रख दी गई थी। साहिल घर में ही पड़ी बैटरी से खेल रहा था। साहिल ने बैटरी को दबाया तो वह फट गई।
उन्होंने बताया कि बैटरी कितनी पुरानी है ये जानकारी नहीं है। आपको बता दें बेटरॉय का ये धमाका इतना ज़ोरदार था की धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए। इस ऑपरेशन के बात उसकी हालत फ़िलहाल खतरे से बहार है पर इस बालक को अपनी हथेली गवानी पड़।
मोबाइल की बैटरी बनी जानलेवा
previous post