जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी को बुधवार को हल्का बुखार आया था, इसके बाद उन्होंने कोविड टेस्ट करवया जिसमे वे वे पॉजिटिव आईं. तब उन्होंने फिलहाल खुद को आइसोलेट कर लिया था फिलहाल उनका इलाज चल रहा है लेकिन फ़िलहाल वे कोरोना से संक्रमित हैं और अभी तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है। कांग्रेस के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोनिया को भर्ती किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने एक ट्वीट में बताया कि सोनिया की हालत स्थिर है। फिलहाल उन्हें ऑब्जर्वेशन के लिए अस्पताल में ही रखा जाएगा। रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि उन्हें दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। गौरतलब है कि ED ने 23 जून को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए सोनिया और राहुल गांधी को समन भेजा है। पहले उन्हें 8 जून को पेश होना था, लेकिन कोरोना होने के कारण यह समय सीमा बढ़ा दी गई है। फ़िलहाल उनका इलाज जारी है सोनिया कोविड होने से पहले नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रही थीं। इनमें से कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल भी कोरोना संक्रमित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सोनिया गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है ।