केरल में हाल ही में भड़काऊ नारेबाजी को लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के नेता याहिया तंगल ने शनिवार को उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ एक विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका ‘इनरवियर भगवा’ है। पीएफआई नेता ने कहा, अदालतें अब आसानी से चौंक रही हैं। हमारे नारे सुनकर न्यायाधीश चौंक रहे हैं। क्या आप इसका कारण जानते हैं? इसका कारण यह है कि उनके आंतरिक वस्त्र भगवा हैं। चूंकि वह भगवा है, इसलिए वह जल्दी गर्म हो जाता है। इसके बाद जलन होती है और वह आपको परेशान करता है। पीएफआई नेता याहिया तंगल द्वारा की गई टिप्पणी के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उस पर न्यायालय के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप है। वहीं अलपूझा में हुई रैली में विवादित भाषण के आरोप में अब तक 27 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।