बाॅलीवुड के नामचीन एक्टर बिग बी अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, किंग खान शाहरुख़ और रणवीर सिंह पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. दरअसल चारों पर यह एफआईआर पान मसाला के विज्ञापन को लेकर किया गया है. आपको बतादें कि इन चारों पर बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले सोशल एक्टिविस्ट ने इन सभी एक्टर्स पर यह मामला दर्ज कराया है. बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले सोशल एक्टिविस्ट ने इन चारों पर सुपर स्टार्स पर एफआईआर दर्ज कराई है. इन एक्टर्स के खिलाफ सेक्शन 467, 468, 439 और 120बी के तहत केस दर्ज हुआ है. चार्जशीट में इनपर पैसों के लालच में अपने औदे का गलत तरीके से उपयोग का आरोप लगा है.
इस मामले की सुनवाई 27 मई को होगी. इसके साथ ही तमन्ना ने बताया कि इन स्टार्स ने अपने औदे का गलम फायदा उठाया है. इन लोगों को बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक अपना आइडियल मानते हैं. ऐसे में ये स्टार्स जो करते हैं उनको ये लोग फॉलो करते हैं. ऐसे में स्टार्स द्वारा ऐसे विज्ञापन से इन पर गलत असर पड़ेगा. वहीं अक्षय कुमार भी इस विज्ञापन का हिस्सा बनें थे. लेकिन उन्होंने इस विज्ञापन से अपना हाथ खींच लिया था और पूरी जनता से इसके लिए माफी भी मांगी जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हुई थी.