एक ई-कॉमर्स कंपनी Cars24 जो कि पुरानी कारें बेचती है, उसने अपने 600 कर्मचारियों को निकाल दिया है. Cars24 एक सॉफ्टबैंक और अल्फा वेव ग्लोबल समर्थित यूज्ड कार मार्केट मार्केटप्लेस है, जहां लोग सेकेंड हैंड कार को काफी किफायती कीमतों में खरीदते हैं। कंपनी के मुताबिक यह छंटनी प्रदर्शन के आधार पर की गई है। Cars24 घरेलू बाजार में लगभग 9,000 लोगों को रोजगार देती है। कंपनी पश्चिमी एशिया और ऑस्ट्रेलिया समेत दक्षिण पूर्वी एशिया में भी अपने कारोबार का संचालन करती है। बता दें कि 2015 में स्थापित, Cars24 उपभोक्ताओं को इस्तेमाल की गई कारों को खरीदने, बेचने और वित्तपोषित करने में मदद करती है। बीते बुधवार को ऑनलाइन एजुकेशन देने वाले प्लेटफॉर्म वेदांतु ने अपने 424 कर्मचारियों की छंटनी की। मार्च और अप्रैल में Unacademy ने लगभग 800 कर्मचारियों की छंटनी की थी। इसके अलावा इस साल की शुरुआत में, एडटेक स्टार्टअप लीडो लर्निंग ने अपने 1,200 से अधिक कर्मचारियों को इस्तीफा देने के लिए कहा था।