राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित के खिलाफ रेप केस में जांच तेज हो गई है। दिल्ली के सदर बाजार पुलिस थाने में पुलिस ने पीड़िता को पूछताछ के लिए बुलाया। पीड़िता ने पुलिस को आरोप से जुड़े अहम वीडियो सबूत दिए हैं। अब इन सबूतों के आधार पर मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि केस में पीड़िता का बयान दर्ज किया जा चुका है और अब इससे जुड़े जो सबूत सामने आए हैं, उस पर इन्वेस्टिगेशन चल रही है। डीसीपी नॉर्थ सागर कलसी ने बताया कि ‘रेप केस में अभी जांच जारी है, हम सभी तथ्यों की पड़ताल कर रहे हैं।’ तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर जांच पूरी होने के बाद पुलिस आगे एक्शन लेगी। दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 312 (गर्भपात कराने), 328 (जहर देकर अपराध करने की कोशिश), 366 (शादी के लिए मजबूर करने के लिए अपहरण), 376 (बलात्कार), 377 (अप्राकृतिक अपराध), 506 (आपराधिक धमकी) जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। रेप पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि मंत्री पुत्र रोहित जोशी ने 8 जनवरी से 17 अप्रैल के बीच उसका कई बार रेप किया।