कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के संविधान बदलने की कही गई बात पर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस बयान पर उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग उठने लगी है। इसे लेकर सीहोर और नसरुल्लागंज में ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कार्रवाई की बात कही है। सीहोर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिला कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली निकाली। बसपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया। कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर सतीश राय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि एक गीत के माध्यम से होशंगाबाद जिले की सेमरी में कथावाचक ने भरे कथा पंडाल में भारतीय संविधान को बदलने की बात एक गीत के माध्यम से की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। बसपा ने कहा कि धर्म की आड़ में कथावाचक भोली भाली जनता को भारतीय संविधान के प्रति गुमराह कर रहे हैं। संविधान बदलने जैसी बातों से एससी,एसटी,ओबीसी वर्ग में आक्रोश और असंतोष व्याप्त है। ज्ञापन में बताया कि पंडित मिश्रा पर कार्रवाई नहीं हुई तो उच्च कदम उठाने मजबूर होना पड़ेगा।