तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू ने हाल ही में मीडिया इंटरेक्शन के दौरान एक बयान दिया कि ‘बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता इसलिए वो यहां काम कर के अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते.’ महेश बाबू के इस बयान की काफी चर्चा हुई और आलोचना भी जिसके बाद एक्टर ने अपने बयान पर सफाई भी दी कि वो हर भाषा का सम्मान करते हैं.
महेश बाबू के इस बयान पर पर साउथ और हिंदी सिनेमा के जानेमाने निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने रिएक्ट करते हुए कहा – ‘एक अभिनेता के रूप में ये उनकी पसंद है. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे समझ में नहीं आया कि इस बात से उनका क्या मतलब है कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता.’ ‘सबसे पहली बात तो बॉलीवुड कोई कंपनी नहीं है. यह मीडिया द्वारा दिया गया एक लेबल है. कोई मूवी कंपनी या कोई प्रोडक्शन हाउस आपको फिल्म ऑफर करेगा वो भी एक निश्चित कीमत पर, बॉलीवुड कोई कंपनी नहीं है, इसलिए उनका संदर्भ मुझे समझ नहीं आया’.