प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कहा कि नर्स हमारी धरती को स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका अदा करती हैं. उनका समर्पण और उनकी करुणा अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस सबसे चुनौतीपूर्ण दौर में भी असाधारण काम करने के लिए सभी नर्सिंग कर्मियों की एक बार फिर से सराहना करने का दिन है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस नर्सिंग समुदाय के प्रति हमारा आभार व्यक्त करने का अवसर है, जिसे मानवता के प्रति उसकी नि:स्वार्थ सेवा के लिए पहचाना जाता है. जीवन और जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए उनकी गहन प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है.’’
Nurses play a vital role in keeping our planet healthy. Their dedication and compassion is exemplary. International Nurses Day is a day to reiterate our appreciation to all nursing staff for their exceptional work even in the most challenging of situations.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2022
अंर्तराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुरुआत 1947 से हुई थी. नर्स दिवस नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस यानि आज के दिन 12 मई को मनाते है. फ्लोरेंस नाइटिंगेल के साथ-साथ एक बड़ी समाज सुधारक भी थी. जिस तरह से क्रीमियन युध्द के समय नर्सों ने घायल सैनिकों की देखभाल की. इस सेवा के लिए उम्हें लेडी विद द लैंप कहा गया. फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने इसे एक पेशे के रूप में खड़ा किया.