जिला -पुलिस प्रशासन और नगर निगम की ताबड़तोड़ कार्यवाही, घमापुर से पीएनबी बैंक तक हटाए जा रहे 40 कब्जे। जी हाँ दो वर्षों से अतिक्रमण में उलझे करीब 23 करोड़ की लागत से बनने वाली घमापुर-रांझी स्मार्ट रोड के चौड़ीकरण को लेकर आज बड़ी कार्रवाई शुरू हुई। नगर निगम और पुलिस-प्रशासन की टीम ने सुबह से पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घमापुर से पंजाब नेशनल बैंक तक करीब 300 मीटर में सड़क के दोनों ओर करीब 40 अतिक्रमण को हटाया जा रहा हैं।
पूर्व में भी सभी को नोटिस जारी किए गए थे। अतिक्रमण की कार्रवाई के बाद स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की निगरानी में रोड निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा। स्मार्ट सिटी द्वारा निर्माणाधीन घमापुर-रांझी रोड का चौड़ीकरण कार्य लंबे समय से बाधित था। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों व दुकानदारों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हुई। दुकानदार अधिकारियों से अतिक्रमण हटाने के लिए समय की मांग रहे थे। घमापुर से चुंगी चौकी तक के सभी अतिक्रमणों को हटवाकर मार्ग चौड़ीकरण के कार्य को प्रारंभ कराया जाएगा। विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी अवरोधों को दूर करने के निर्देश दे दिए गए हैं। घमापुर-रांझी तक 9 किमी लंबी व 80 फीट चौड़ी स्मार्ट रोड का निर्माण कराया जा रहा है।