खरगोन जिले में 2 और 3 मई को पूरी तरह से कर्फ्यू लागू रहेगा। जिला प्रशासन ने रविवार को कर्फ्यू में 9 घंटे की छूट दी है। लेकिन दो और तीन मई को ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती को देखते हुए एहतियात बरतते हुए प्रशासन ने कर्फ्यू में किसी भी तरह की राहत न देने का फैसला किया है। जिले में 2 और 3 मई को पूरी तरह से कर्फ्यू लगा रहेगा। 1 मई को जिला प्रशासन ने सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। रामनवमी पर हुए उपद्रव के बाद सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन ने ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जंयती किसी भी पर्व को सार्वजनिक स्थलों पर मनाने की इजाज़त नहीं दी है। ईद की नमाज मस्जिदों की जगह घरों में पढ़ी जाएगी। अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के दिन भी सभी आयोजन घरों में ही करने होंगे। जिला प्रशासन और समाजजनों के बीच हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।