दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL से शनिवार की शाम एक बड़ी खबर सुनने को मिली. सीएसके के नए कप्तान बने रवींद्र जडेजा ने अचानक सीजन के बीच में अपनी टीम की कप्तानी छोड़ दी. जडेजा की जगह एक बार महेंद्र सिंह धोनी ने ले ली. सीएसके के अलावा एक और टीम ऐसी है जिसका कप्तान टीम की नैया डुबा रहा है. बता दें कि जैसा हाल जडेजा की कप्तानी में सीएसके की टीम का हुआ है, वैसा ही कुछ मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का भी हुआ है. मयंक भी इसी सीजन पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन स्टार खिलाड़ियों से सजी पंजाब की टीम को ये खिलाड़ी ठीक से चला नहीं पाया है. और पंजाब पर एक बार फिर से प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. पंजाब की टीम 9 मैचों में सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई है. पंजाब की टीम की ही तरह खुद उनके कप्तान भी पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी पर कप्तानी का दवाब साफ दिखाई देता है. 8 मैचों में ये खिलाड़ी सिर्फ 161 रन बना पाया है. ऐसे में मयंक अगर कप्तानी छोड़ भी देते हैं तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी.