मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास पर पंजाब पुलिस ने वैमनस्यता फैलाने के आरोप में कई धाराओं में केस दर्ज किया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर पंजाब पुलिस ने कुमार विश्वास पर गलत इंटरव्यू देकर वैमनस्यता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया है। उन पर जनप्रतिनिधित्व कानून के सेक्शन 125 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा धारा 153 भी लगाई गई है, जो दंगा भड़काने के मकसद से दिए गए भाषण के आरोप में लगाई जाती है। यही नहीं उन पर सेक्शन 153-A, 505, 502, 116, 143, 147, 323 और 341 के तहत भी केस फाइल किया गया है। पंजाब के रूपनगर पुलिस थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि वह पंजाब के सीएम बनना चाहते हैं और यदि ऐसा नहीं होता है तो फिर आजाद खालिस्तान के पीएम बन जाएंगे। खालिस्तानी कट्टरपंथियों से अरविंद केजरीवाल के रिश्ते के आरोपों पर राजनीति तेज हो गई थी और इसे लेकर कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी पर हमला बोला था। कुमार विश्वास के आरोपों के बाद भाजपा और कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी पर हमला बोला था। रूपनगर के एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग ने कहा कि कुमार विश्वास के खिलाफ 12 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा, ‘एक शिकायत दी गई थी कि कुमार विश्वास ने इंटरव्यू में जो बयान दिया था, वह समाज में रंजिश को बढ़ावाा देने वाला है। एसएसपी गर्ग ने कहा कि कुमार विश्वास को समन जारी कर जांच से जुड़ने के लिए कहा गया है, लेकिन वह अपने घर पर नहीं मिले। पुलिस ने उनके घर पर नोटिस दिया है कि वह जांच में शामिल हो जाएं। उन्होंने कहा कि यदि कुमार विश्वास जांच में शामिल नहीं होते हैं तो फिर उन्हें पुलिस गिरफ्तार करेगी।
बुधवार सुबह कुमार ने ट्वीट किया कि सुबह-सुबह पंजाब पुलिस उनके यहां आई है। एक समय मेरे द्वारा ही भगवंत मान को पार्टी में शामिल करवाया गया था। उन्होंने मान को आगाह किया कि दिल्ली में बैठे जिस आदमी को पंजाब की लोगों की ताकत से खेलने दे रहे हो, वह एक दिन मान और पंजाब को धोखा देगा। विश्वास ने कहा कि देश मेरी चेतावनी को याद रखे।