हनुमान जनमोत्सव पर संस्कारधानी एक रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। पचमठा मंदिर में 1100 किलो का मोतीचूर का एक लड्डू तैयार किया जा रहा है। ये महाप्रसाद हनुमान जयंती पर शहर के लोगों के बीच बंटेगा। हनुमान जयंती मना रही समिति ने 50 हजार घरों तक ये महाप्रसाद पहुंचाने की तैयारी की है। 1100 किलो का ये लड्डू महाराष्ट्र, कोलकाता और जबलपुर के कारीगर मिलकर फाइनल टच देने में जुटे हैं। आज इसे दर्शन के लिए रखा गया है। पचमठा के ऐतिहासिक मंदिर परिसर में स्थापित हनुमान लला को लेकर लोगों में काफी श्रद्धा है।
मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। स्थानीय लोगों ने हनुमान मंदिर सेवा समिति बनाई है। ये समिति पिछले 22 वर्ष से हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मना रही है। समिति के अमित सोनी ने बताया कि महाराष्ट्र में होने वाले गणपति पूजन में इस तरह का महाप्रसाद चढ़ाने की परंपरा है। वहीं से देखकर आइडिया आया था, पर दो साल कोविड के चलते इसे मूर्त रूप नहीं दे पाया। इस बार कोविड का साया दूर हुआ तो समिति के सदस्यों से चर्चा कर इसकी रूपरेखा तैयार की। 1100 किलो मोतीचूर का एक लड्डू जबलपुर में आज तक किसी ने नहीं बनाया है।