आरबीआई ने घोषणा की है कि 18 अप्रैल 2022 से बैंक सुबह 9 बजे से खुलेंगे। वहीं बैंकों के बंद होने के समय में बदलाव नहीं किया गया है। इसके चलते अब दिन में ज्यादा समय तक लोग बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। कोविड महामारी के दौरान देश में बैंकों के कामकाज के समय को कम किया था। आरबीआई ग्राहकों को जल्द ही यूपीआई का इस्तेमाल कर बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देने जा रहा है। आरबीआई कार्डलेस यानी बिना कार्ड के इस्तेमाल वाले ट्रांजकैशन को बढ़ाने के लिए ऐसा करने जा रहा है। ऐसा करने के लिए यूपीआई के जरिए सभी बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आरबीआई का कहना है कि इससे एटीएम से जुड़े फ्रॉड पर भी रोक लगेगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि कार्डलेस ट्रांजैक्शन से लेनदेन में आसानी होगी और कार्डलेस ट्रांजैक्शन से कार्ड की क्लोनिंग, कार्ड की चोरी सहित दूसरे कई फ्रॉड रोकने में भी मदद मिलेगी।