मध्य अमेरिका स्थित कोस्टा रिका देश में गुरुवार को एक भयंकर प्लेन हादसा हुआ है। यहां आपातकालीन लैंडिंग के दौरान एक कार्गो हवाई विमान 2 टुकड़ों में बंट गया। ये दुर्घटना जुआन संतामारिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की बताई जा रही है। प्लेन हादसे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं इस हादसे के बाद हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया और ये सुबह 6 बजे तक बंद रहा। दरअसल कार्गो प्लेन में कुछ यांत्रिक समस्या आई थी, जिसके बाद जुआन संतामारिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी, इसी दौरान उसके 2 टुकड़े हो गए। बता दें कि, कार्गो प्लेन में यात्री सफर नहीं करते बल्कि इससे सामान को इधर से उधर लेकर जाया जाता है। राहत की बात ये है कि हादसे के समय कार्गो प्लेन में सिर्फ 2 क्रू मेंबर मौजूद थे। जिनको किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है और उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।
A #DHL cargo plane broke in two when it skidded off the runway at Costa Rica’s Juan #Santamaria international airport.
The pilot requested an #emergency landing shortly after takeoff due to a failure in the Boeing 757-200 jet’s hydraulic system.#crash #CostaRica #ACCIDENT pic.twitter.com/sQ0EIF5UpJ
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) April 8, 2022
Video footage of the DHL Boeing 757 Freighter just as it skidded off the runway at SJO.
Read more at AviationSource!https://t.co/63ONa6oRCD
Source: Unknown#DHL #JuanSantamariaAirport #AvGeek #Crash #Accident pic.twitter.com/EI9ew6YVXN
— AviationSource (@AvSourceNews) April 7, 2022