जम्मू-कश्मीर बैंक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से गुरुवार को पूछताछ की। इस घोटाले में कथित तौर पर जेएंडके बैंक के निदेशकों द्वारा फर्जी लोन के माध्यम से भारी मात्रा में धनराशि का लेन-देन करने का आरोप है। बता दें कि, इस मामले में जम्मू-कश्मीर बैंक के पूर्व निदेशक निहाल गरवारे की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है और अब उमर अब्दुल्ला से पूछताछ की गई है।
पूछताछ से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बयान जारी कर रहा था कि उमर अब्दुल्ला पर आरोप राजनीतिक प्रकृति के हैं। ऐसे में हमें आशा है कि यदि उन्होंने कोई भी गलत काम नहीं किया है तो वह हमारी मदद करेंगे। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में जांच शुरू की थी। जांच में कथित तौर पर कई तरह गड़बड़ियां सामने आई थी। जिसमें कई बैंक खातों का इस्तेमाल निजी पार्टियों और लोक सेवकों को पैसा भेजने के लिए किया गया था। हालांकि, इस पूरे मामले में उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस का बयान सामने आया है। जिसमें कहा गया कि उनकी पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को ईडी ने आज इस आधार पर पेश होने के लिए दिल्ली बुलाया गया कि जांच के सिलसिले में उनकी उपस्थिति आवश्यक है। पार्टी ने कहा कि उमर अब्दुल्ला का दिल्ली में कोई स्थानीय निवास स्थान नहीं है और रमजान का महीना चल रहा है।