राजस्थान – करौली में भड़की हिंसा के चलते इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. हालात को देखते हुए डीएम ने 7 अप्रैल तक इलाके में लगे कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. वहीं, राजस्थान कांग्रेस ने करौली कांड को लेकर तीन सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग समिति का गठन किया है. समिति में विधायक जितेंद्र सिंह और रफीक खान और करौली जिला प्रभारी ललित यादव शामिल हैं. पैनल करौली का दौरा करेगा और अपनी रिपोर्ट राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगा. वहीं, डीएम ने कर्फ्यू को बढ़ाते हुए कहा कि स्थिति सामन्य नहीं है प्रशासन इलाके में पैनी नजर बनाये हुए है. करौली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर बुटोलिया ने बताया कि हिंसक घटना के मामले में गिरफ्तार 13 आरोपियों को सोमवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वहीं, सोमवार सुबह आवश्यक सामान की खरीदारी के लिये कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई और इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. पुलिस ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है.