मध्यप्रदेश में राजनीतिक दल मिशन 2023 की तैयारियां कर रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस में भी बड़े स्तर पर हलचल हो रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोमवार को बड़ी बैठक बुलाई है। जिसमें पूर्व मंत्रियों और सीनियर लीडर्स को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि कमलनाथ इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ने की पेशकश कर सकते हैं। जिसके संकेत वे दो दिन पहले भी दे चुके हैं। इसी दौरान कांग्रेस की ओर से राज्यसभा में प्रतिनिधि भेजने पर भी चर्चा की संभावना जताई जा रही है।
31 मार्च को कमलनाथ ने देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान कमलनाथ ने कहा था कि ‘मैं तो किसी भी पद पर रहने का इच्छुक नहीं हूं। मैंने तो पद के लिए एप्लाई भी नहीं किया था, तो जैसा फैसला होगा, ठीक है। मैं तो 2018 में पहली बार अध्यक्ष बना था। मैंने तो नहीं कहा था कि मुझे बना दो। मैं तो बड़ा संतुष्ट था दिल्ली में, पर एक मई 2018 से मैं यहां शिफ्ट हो गया। मैं तो दो साल से नेता प्रतिपक्ष और अध्यक्ष भी हूं। कोई आज से नहीं हूं।’