बिल्डिंग के गैरेज में लगी आग पहुंची ऊपरी मंजिल तक, 28 को बचाया गया
माले, (मालदीव)। माले शहर में एक बिल्डिंग के गैरेज में भयंकर आग लगने से 9 भारतीयों समेत 10 लोगों की मौत की खबर आ रही है। इस बिल्डिंग में भारत के अलावा पाकिस्तान व बांग्लादेश के भी माइग्रेंट लेबर रहते हैं। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। गुरुवार सुबह तक बेकाबू आग पर काबू पाया जा सका है। बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर से 7 लोगों के शव मिले। 2 लोगों को इलाज के अस्पताल ले जाया गया। एक की रास्ते में मौत हो गई और दूसरे की इलाज के दौरान मौत हुई। इसके बाद दमकलकर्मियों को 2 और लाशें मिली हैं। अब तक कुल 10 लोगों की मौत हुई है। दमकल कर्मियों का कहना है कि आग की भयावहता को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
जानकारी के मुताबिक, घटना देर रात करीब 12:30 बजे की है, आग ग्राउंड फ्लोर पर बने गैरेज में लगी, जो काफी भीषण थी। इसकी लपटें पहली मंजिल तक पहुंच गई। देखते ही देखते पूरी इमारत जल गई। माले की बिल्डिंग में आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां भी बुलाई गई। एक पुलिस ऑफिसर के मुताबिक, बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर माइग्रेंट वर्कर्स रहते थे। सभी प्रवासी भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के रहने वाले थे। हादसे में एक बांग्लादेशी प्रवासी की भी मौत हुई है। जानकारी के अनुसार, उक्त इमारत में पहले भी दो बार आग लग चुकी है। मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स की फायर एंड रेस्क्यू सर्विस ने 28 लोगों को रेस्क्यू किया तथा 9 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
माले की एजेंसी ने बताया है कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि गैरेज में कई तरह की गैस रखी हुई थी और यही आग लगने का कारण हो सकता है। माले पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही आग लगने की असली वजह का पता चल पाएगा। घटना पर मौजूद दमकल कर्मियों ने बताया कि आग बहुत तेजी से फैली, जिसकी वजह से लोगों को बचने का मौका नहीं मिला। बिल्डिंग के अंदर जाने वाले दरवाजे पर आग लगी थी। हमारे लिए अंदर जाना मुश्किल हो रहा था। इसलिए एक छोटी सी खिड़की से लोगों को बाहर निकाला गया। हम बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को बचा नहीं पाए।