200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। हालांकि ED ने कोर्ट में जमानत का विरोध करते हुए कहा एक्ट्रेस ने जांच में सहयोग नहीं किया। साथ ही देश छोड़कर भागने की भी कोशिश की। उधर, हिंदू महासभा ने भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी की जगह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर छापने की मांग की है,ईडी ने कहा कि जैकलीन ने कभी भी जांच में सहयोग नहीं किया. जब भी उन्हें सबूत दिखाकर या अन्य आरोपियों के सामने बैठाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बस कबूल किया. जैकलीन का बर्ताव जांच के दौरान ठीक नहीं रहा, वो सबूतों और गवाहों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इन्हीं खास दलीलों के साथ ईडी ने पटियाला कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर जैकलीन को बेल दिए जाने का विरोध किया.आपको बता दें मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी. कोर्ट ने जैकलीन को मिली अंतरिम जमानत तब तक के लिए बरकरार रखी. सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही ईडी जांच में जैकलीन सह आरोपी हैं. उनकी नियमित जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इससे पहले वह 26 सितंबर को कोर्ट में पेश हुई थीं.