Home » Post » अमेरिका में भारतीयों पर हमलों का विरोध तेज

अमेरिका में भारतीयों पर हमलों का विरोध तेज

by CIN News Network
0 comment 118 views
अमेरिका में भारतीयों पर हमलों का विरोध तेज

कैलिफोर्निया में भारतवंशी परिवार के चार सदस्यों की हत्या के बाद लोग सड़कों पर उतर आए हैं। जगह-जगह कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। श्वेत समुदाय ने भी भारतीयों पर हमलों का विरोध किया है आपको बता दें कैलिफोर्निया में 3 अक्टूबर को जसदीप सिंह, उनकी पत्नी जसलीन कौर, 8 महीने की बेटी आरोही और भाई अमनदीप सिंह को अगवा कर मार दिया था। 6 अक्टूबर को उनके शव बरामद हुए थे। भारतवंशी परिवार के चारों सदस्यों का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा,जसदीप के चचेरे भाई सुखदीप सिंह ने कहा- उनके जाने के बाद परिवार काफी बिखर गया है। मुझे नहीं पता कि मैं जो पीड़ा और दुःख महसूस कर रहा हूं, उसे कैसे बयां करूं। परिवार के करीबी रंजीत सिंह ने कहा- इस जबरदस्त संकट के बीच पीड़ित परिवार को हमारे समर्थन और हमारी मदद की जरूरत है। इसलिए हम स्थानीय समुदाय से हमारे साथ रहने और परिवार की मदद करने के लिए अपील करते हैं।अमनदीप सिंह की पत्नी जसप्रीत कौर और उनके 9 और 6 साल के दो बच्चों के लिए फंड इकट्ठा किया जा रहा है। मदद का मकसद बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना है। फ्रांसीसी अमेरिकी कलाकार माइकल बर्जरॉन ने इस हत्याकांड पर हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि वे रोजी-रोटी कमाने के लिए अमेरिका आए थे। अपने बुजुर्ग माता-पिता का सहारा थे। विरोध जता रहे स्थानीय लोगों ने हाथों में तख्तियां पकड़ रखी थीं। इन पर लिखा था- हम सिख समुदाय के साथ खड़े हैं।उन्होंने कहा- किसी भी परिवार को इतनी भयानक त्रासदी नहीं सहनी चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता और डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता वलारी कौर ने कहा- इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि हत्या का मकसद क्या था। बड़ी बात ये है हत्यारे ने 8 महीने की बच्ची तक को मार दिया। ये मामला हमें अमेरिका में पुराने दौर के सामाजिक अत्याचार की पीड़ा को याद दिलाता है।

यह भी पढ़ें  जापानी मंत्री अपनी ही सरकार पर बरसीं कहा-राजनीति में महिलाओं से भेदभाव

Leave a Comment

About Us

Cinnewsnetwork.com founded in November 2020 is India’s Emerging Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significant worldwide who are eager to stay in touch with Indian news and stories. varied topics and regions, the website aims at reaching wide consumer base with an eye pleasing and easy to read design format

@2022 -CIN News Network Private Limited. All Rights Reserved.