कैलिफोर्निया में भारतवंशी परिवार के चार सदस्यों की हत्या के बाद लोग सड़कों पर उतर आए हैं। जगह-जगह कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। श्वेत समुदाय ने भी भारतीयों पर हमलों का विरोध किया है आपको बता दें कैलिफोर्निया में 3 अक्टूबर को जसदीप सिंह, उनकी पत्नी जसलीन कौर, 8 महीने की बेटी आरोही और भाई अमनदीप सिंह को अगवा कर मार दिया था। 6 अक्टूबर को उनके शव बरामद हुए थे। भारतवंशी परिवार के चारों सदस्यों का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा,जसदीप के चचेरे भाई सुखदीप सिंह ने कहा- उनके जाने के बाद परिवार काफी बिखर गया है। मुझे नहीं पता कि मैं जो पीड़ा और दुःख महसूस कर रहा हूं, उसे कैसे बयां करूं। परिवार के करीबी रंजीत सिंह ने कहा- इस जबरदस्त संकट के बीच पीड़ित परिवार को हमारे समर्थन और हमारी मदद की जरूरत है। इसलिए हम स्थानीय समुदाय से हमारे साथ रहने और परिवार की मदद करने के लिए अपील करते हैं।अमनदीप सिंह की पत्नी जसप्रीत कौर और उनके 9 और 6 साल के दो बच्चों के लिए फंड इकट्ठा किया जा रहा है। मदद का मकसद बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना है। फ्रांसीसी अमेरिकी कलाकार माइकल बर्जरॉन ने इस हत्याकांड पर हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि वे रोजी-रोटी कमाने के लिए अमेरिका आए थे। अपने बुजुर्ग माता-पिता का सहारा थे। विरोध जता रहे स्थानीय लोगों ने हाथों में तख्तियां पकड़ रखी थीं। इन पर लिखा था- हम सिख समुदाय के साथ खड़े हैं।उन्होंने कहा- किसी भी परिवार को इतनी भयानक त्रासदी नहीं सहनी चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता और डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता वलारी कौर ने कहा- इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि हत्या का मकसद क्या था। बड़ी बात ये है हत्यारे ने 8 महीने की बच्ची तक को मार दिया। ये मामला हमें अमेरिका में पुराने दौर के सामाजिक अत्याचार की पीड़ा को याद दिलाता है।
अमेरिका में भारतीयों पर हमलों का विरोध तेज
previous post