शिंदे सरकार ने अब तक पूर्व सीएम ठाकरे को शिवाजी मैदान में रैली की इजाजत नहीं दी है। इसलिए ठाकरे हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गए हैं। कोर्ट उनकी याचिका पर 27 सितंबर को सुनवाई करेगी,मुंबई में हर साल होने वाली शिवसेना की दशहरा रैली को लेकर इस बार उद्वव ठाकरे व पार्टी के बागी नेता व महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बीच ठन गई है। ठाकरे इस साल भी मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की इजाजत को लेकर अड़े हुए हैं। शिवाजी पार्क में रैली की इजाजत को लेकर आज वे बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गए। आपको बता दें ठाकरे गुट को शिवाजी पार्क में रैली की इजाजत को लेकर मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने अब तक कोई फैसला नहीं किया है। शिवसेना की सालाना दशहरा रैली खास होती है। इसे पहले पार्टी सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे संबोधित करते थे तो उनके निधन के बाद उद्धव ठाकरे संबोधित करते हैं। शिवसेना में पहली बार कोई ताकतवर गुट अलग हुआ है, इसलिए शिंदे खुद अपनी दशहरा रैली आयोजित कर रहे हैं। शिंदे सरकार ने अब तक पूर्व सीएम ठाकरे को शिवाजी मैदान में रैली की इजाजत नहीं दी है। इसलिए ठाकरे हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गए हैं
शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर उद्धव की शिवसेना पहुंची हाईकोर्ट
previous post