पंजाब की राजनीति में जल्द ही बड़ी सियासी चहलकदमी देखने को मिल सकती है. राज्य में अपने कुनबे को मजबूत करने की जुगत में लगी भाजपा को पूर्व सीएम का सहारा मिलेगा. जानकारी के अनुसार पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) के चीफ अमरिंदर सिंह अगले सप्ताह BJP में शामिल होंगे. पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि सिंह अपनी नई पार्टी का BJP में विलय भी करेंगे. बताते चलें कि सिंह (80) ने मुख्यमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद पिछले साल कांग्रेस छोड़ दी थी और PLC का गठन किया था. वह दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे.आपको बता दें अमरिंदर अकेले नहीं बल्कि अपने पूर्व विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होंगे. जानकारी मिल रही है कि उनकी बेटी जय इंदर कौर, बेटा रनिंदर सिंह और पोता निर्वाण सिंह भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि उनकी पत्नी सांसद प्रणीत कौर अभी भी कांग्रेस में हैं. माना ये भी जा रहा है की , बीजेपी कैप्टन को कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती पंजाब के कुछ शहरी इलाकों को छोड़ दिया जाए तो बाकी स्टेट में भाजपा का न तो जनाधार है और न कैडर। उसके पास कोई बड़ा सिख चेहरा भी नहीं है। खेती कानूनों के विरोध में सालभर चले किसान आंदोलन की वजह से भी पंजाब के लोग भाजपा को अपना विरोधी समझते हैं,ऐसे में यहां अपनी जड़ें जमाने के लिए भाजपा हाईकमान कैप्टन अमरिंदर का सहारा लेने को मजबूर है। BJP कैप्टन और कांग्रेस में उनके वफादार रह चुके पूर्व विधायकों, मंत्रियों और सांसदों को अपने साथ लाकर समूचे राज्य में अपनी पहुंच बनाना चाहती है।